NPCIL Kakrapar ITI Technician Syllabus 2022

NPCIL Kakrapar ITI Technician Syllabus 2022

NPCIL Kakrapar ITI Technician Syllabus 2022 For ITI Holders

NPCIL Kakrapar ITI Technician Syllabus 2022- Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL) Kakrapar Gujarat Site की तरफ से आईटीआई विद्यार्थियों के लिए कुल 73 पदों पर Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Maintainer की वैकेंसी निकाली गई हैं | जिसका फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि दिनांक 05 जनवरी 2023 तक है |

दोस्तो मैं आज आप सभी को इसके सिलेबस के बारे में जानकारी दूंगा | NPCIL ITI Technician का चयन लिखित परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) + एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Test) + कौशल परीक्षा (Skill Test) के आधार पर होगी | प्रारंभिक परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में सिर्फ पास करना पड़ता हैं | फाइनल मेरिट लिस्ट एडवांस्ड परीक्षा के आधार पर बनती हैं |

स्टेज-1 प्रारंभिक परीक्षा Stage-1 Preliminary Test:-

यह उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा होगी | 01 (एक) घंटे की अवधि वाली इस परीक्षा में निम्न अनुपात में बहुविकल्पी प्रकार (चार उत्तरों के विकल्प) के कुल 50 प्रश्न होंगे |

  1. गणित Mathematics – 20 प्रश्न Questions
  2. विज्ञान Science – 20 प्रश्न Questions
  3. सामान्य जागरुकता General Awareness – 10 प्रश्न Questions
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा |
  • General Category (UR) / EWS विद्यार्थियों को 40% मार्क्स एवं ST/ OBC(NCL)/ PWBD विद्यार्थियों को 30% मार्क्स लाना जरूरी है |

स्टेज-2 एडवांस्ड परीक्षा Stage-2 Advanced Test:-

  • स्टेज-1 में से स्क्रीन्ड इन उम्मीदवारों की एक एडवांस्ड परीक्षा देनी होगी | स्टेज-2 के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगा परीक्षा 02 (दो) घंटे की अवधि की होगी |
  • एडवांस्ड परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछा जाएगा यह प्रश्न आप जिस आईटीआई ट्रेड से फॉर्म भरें होंगे उस आईटीआई ट्रेड का थ्योरी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा |
  • परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पी प्रकार (चार उत्तरों के विकल्प) के प्रश्न सम्मिलित होंगे जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक प्रदान किए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा |

स्टेज-3 कौशल परीक्षा Stage-3 Skill Test:-

  • जो आईटीआई विद्यार्थी स्टेज 2 यानी एडवांस्ड परीक्षा में पास होंगे उनका अगला एग्जाम स्किल टेस्ट होगा |
  • स्किल टेस्ट में प्रैक्टिकल करना रहता है | आप जिस आईटीआई ट्रेड से फॉर्म भरें होंगे उस आईटीआई ट्रेड का 2 से 3 प्रैक्टिकल करना पर सकता हैं | बहुत सारे स्किल टेस्ट एग्जाम में यह भी देखा गया है की एक टेबल पर सभी टूल्स रखा होता हैं उसी के बारे में पूछ लेता हैं की इस टूल्स का नाम क्या हैं एवं इसका काम क्या होता हैं |
  • स्किल टेस्ट GO/NO GO Basis के आधार पर होता हैं | यानी अगर आप पास हो गए तो आप GO हो जाएंगे | अगर आप फेल हो गए तो आप NO जाएंगे |
  • फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ स्टेज 2 यानी एडवांस्ड परीक्षा पर बनती हैं | स्टेज 1 एवं स्टेज 3 में सिर्फ पास करना पड़ता हैं |

Important Links

Official Syllabus Click Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here
Join YouTube Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top